पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। ख्याला थाना के रघुवीर नगर पुलिस चौकी की टीम ने संदीप नेपाली गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान लखन उर्फ लक्खा के रूप में हुई है। यह पहले से मर्डर के मामले में शामिल है। इसके पास से चोरी की स्कूटी, मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया गया है।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि हेड कांस्टेबल विक्रम को आरोपित के बारे में सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और पूरी जानकारी इकट्ठा होने के बाद एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र सिंह राठी की देखरेख में एसएचओ विनोद अहलावत, चौकी इंचार्ज सुदीप पूनिया की टीम ने ट्रैप लगाकर रघुवीर नगर के बी-3 पुलिया के पास इसको देर रात दबोच लिया।

हालांकि पुलिस टीम को अचानक देखकर यह घबरा गया और भागने की कोशिश किया, लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने भागने का मौका नहीं दिया। जिस स्कूटी से यह जा रहा था, वह हरि नगर से चोरी की निकली। तलाशी में बटनदार चाकू मिला और इसकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसकी गिरफ्तारी से ख्याला, हरि नगर और विकासपुरी थाने के तीन मामलों का खुलासा किया गया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह छठी क्लास तक की पढ़ाई करने के बाद ही गलत संगत में पड़ गया और ईजी मनी कमाने के लिए इस गोरखधंधे में फंस गया। इसी दौरान गैंगस्टर की लाइफ स्टाइल को देखकर यह प्रभावित हो गया और इसने संदीप नेपाली गैंग ज्वाइन कर लिया। जब यह नाबालिक था तो हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story