खंडेलवाल भाजपा कार्याकर्ताओं के साथ सुनेंगे प्रधानमंत्री के 'मन की बात'
नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल 30 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। दिल्ली भाजपा ने 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के लिए कई बूथों पर विशेष आयोजन किए हैं।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को कहा कि देश की तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसारण कल रविवार, 30 जून को होगा। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 11 बजे से दिल्ली के चांदनी चौक स्थति ऐतिहासिक घंटाघर पर भाजपा ने विशेष आयोजन किया है।
भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इसी स्थान पर वे इस कार्यक्रम को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।