खंडेलवाल ने एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्‍ति वाले फैसले का किया स्‍वागत

WhatsApp Channel Join Now
खंडेलवाल ने एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्‍ति वाले फैसले का किया स्‍वागत


-सुप्रीम कोर्ट ने एलजी के एमसीडी में एल्डरमैन नियुक्‍ति करने को सही ठहराया

-एलजी के एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को मान्यता देने का किया स्वागत

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का स्वागत किया है, जिसमें उपराज्यपाल के दिल्ली नगर निगम में व्यक्तियों को एल्डरमैन के रूप में नामित करने के निर्णय को मान्यता दी गई है।

खंडेलवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय उप-राज्यपाल की संवैधानिक शक्तियों को मान्यता देता है, जो नगर निगम के संचालन में सुशासन और लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांतों को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम की स्थायी समिति गठित करने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। खंडेलवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय उप-राज्यपाल की कार्रवाइयों की कानूनी और प्रशासनिक सच्चाई का प्रमाण है।

भाजपा सांसद ने कहा कि एमसीडी में एल्डरमैन के नामांकन की पुष्टि करके सुप्रीम कोर्ट ने सुनिश्चित किया है कि अनुभवी व्यक्तियों का हमारे शहर के नगर निगम मामलों के प्रबंधन और विकास में योगदान होगा। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट का यह कदम नगर निगम की शासन संरचना को मजबूत करेगा, जिससे दिल्ली के निवासियों के लिए बेहतर सेवा वितरण और नागरिक प्रबंधन सुगम होगा।

खंडेलवाल ने आगे कहा कि ये निर्णय न केवल उपराज्यपाल के अधिकार का समर्थन करता है, बल्कि नगर प्रशासन में सहयोगात्मक दृष्टिकोण के महत्व को भी उजागर करता है। क्योंकि नामांकित एल्डरमैन अपने अनुभव और समर्पण को अपनी भूमिकाओं में लाएंगे, जिससे दिल्ली की नागरिक समस्याएं और प्रभावी तरीके से सुलझेगी। उन्‍होंने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का ये निर्णय कानून के शासन को बनाए रखेगा और पारदर्शी, जवाबदेह और कुशल शासन सुनिश्चित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story