सांसद खंडेलवाल ने ‘सद्भावना पार्क’ का नाम बदलकर ‘अटल सद्भावना पार्क’ रखने का प्रस्ताव दिया

WhatsApp Channel Join Now
सांसद खंडेलवाल ने ‘सद्भावना पार्क’ का नाम बदलकर ‘अटल सद्भावना पार्क’ रखने का प्रस्ताव दिया


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर रिंग रोड स्थित सद्भावना पार्क का नाम बदलकर ‘अटल सद्भावना पार्क’ रखने का प्रस्ताव दिया है ताकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को स्मरणीय रूप से मनाया जा सके। उन्होंने उक्त पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का सुझाव भी दिया है।

खंडेलवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महानतम राजनेताओं में से एक, दूरदर्शी नेता, उत्कृष्ट सांसद और लोकतांत्रिक मूल्यों व राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन और कार्य सद्भावना, संवाद, समावेशी विकास और सुशासन के आदर्शों पर आधारित रहा है, जिससे इस पार्क का नामकरण अत्यंत प्रतीकात्मक और सार्थक बन जाता है। उन्होंने कहा कि अटल का जन्म शताब्दी वर्ष देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जब उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया जाए और उनकी विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए संस्थागत रूप दिया जाए। राजधानी के हृदय में स्थित किसी प्रमुख सार्वजनिक स्थल को उनके नाम समर्पित करना शांति, देशभक्ति, ईमानदारी और समावेशी प्रगति के उनके आदर्शों को स्थायी श्रद्धांजलि होगी तथा विशेष रूप से युवाओं को इन मूल्यों से प्रेरित करेगा।

खंडेलवाल ने यह भी सुझाव दिया कि ‘अटल सद्भावना पार्क’ को एक स्मृति एवं जागरूकता स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है, जहां अटल के जीवन के प्रमुख पड़ावों, भारत की विदेश नीति को सशक्त करने, आधारभूत संरचना विकास, आर्थिक सुधारों तथा राष्ट्रीय सद्भाव को सुदृढ़ करने में उनके आजीवन प्रयासों को प्रदर्शित किया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रस्ताव उपराज्यपाल द्वारा सकारात्मक एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहल दिल्ली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को समृद्ध करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story