शिक्षकों के जरिए कुत्तों की गिनती संबंधित गुमराह करने वाले बयानों को लेकर माफी मांगे केजरीवाल : सूद
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी (आआपा) संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर कुत्तों की गिनती संबंधित गुमराह करने वाले बयानों के लिए माफी मांगने को कहा है।
आशीष सूद ने आज दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केजरीवाल के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने पत्र में दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के बारे में केजरीवाल के हाल ही में दिए गए गलत और गुमराह करने वाले बयानों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती से संबंधित ड्यूटी दी जा रही है। ये दावे न केवल गलत हैं, बल्कि तथ्यों को गंभीर रूप से गलत तरीके से पेश करना भी है। इस मामले पर सरकारी सर्कुलर पहले से ही पब्लिक डोमेन में है।
प्रशासन में आपके अनुभव को देखते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आपके बयानों को सिर्फ़ गलतफहमी नहीं माना जा सकता। इसके बजाय, वे इस महत्वपूर्ण सुरक्षा पहल को सुचारू रूप से लागू करने में बाधा डालने की जानबूझकर की गई कोशिश का हिस्सा लगते हैं। दुर्भाग्य से ऐसा व्यवहार एक लगातार पैटर्न को दिखाता है जिसमें आआपा बिना किसी आधार के आरोप लगाने, सनसनी फैलाने और फिर ज़िम्मेदारी से पीछे हटने की शूट-एंड-स्कूट राजनीति करती है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की राजनीति अनावश्यक उथल-पुथल पैदा करती है, जनता का विश्वास कम करती है और शासन में बाधा डालती है। वे बच्चों के कल्याण या स्कूलों के कामकाज में ऐसी हरकतों को दखल देने की इजाजत नहीं दे सकता। पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आपको गलत जानकारी फैलाने के लिए दिल्ली के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

