नई दिल्ली जिले में केजरीवाल ने किया पौधरोपण और टेबल टेनिस ग्राउंड का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन जगह आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली के गोल मार्केट पहुंचे और यहां सेक्टर दो में स्थानीय लोगों के साथ पौधरोपण किया। इसके बाद काली बाड़ी मार्ग और हनुमान रोड पर भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों के साथ पौधे लगाए। इसके बाद उन्होंने टेबल टेनिस ग्राउंड का भी उद्घाटन किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने क्षेत्र के लोगों के साथ कॉलोनियों में घूमकर उनसे उनकी समस्याएं जानी और उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।

अरविंद केजरीवाल ने पौधरोपण कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कई दिनों बाद अपने क्षेत्र की जनता से मेरी मुलाकात हो रही है। आप सभी जानते हैं कि किस वजह से मैं कुछ महीने के लिए आप लोगों के बीच में नहीं आ सका लेकिन अब नियमित रूप से आप लोगों के बीच में आया करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि मेरे पीछे मेरी पूरी टीम ने क्षेत्र के लोगों को जो-जो जरूरतें हुईं, उनको पूरा करने का पूरा प्रयास किया। अब मैं आ गया हूं। क्षेत्र के लोगों की जो भी मांगे अभी रह गई हैं, उनको भी पूरा करने की कोशिश करूंगा। मेरा नई दिल्ली की जनता के साथ पुराना रिश्ता है और यह रिश्ता हमेशा कायम रहेगा। हम सभी मिल कर काम करेंगे और अपनी दिल्ली को आगे बढ़ाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमने आम आदमी पार्टी बनाई थी, तब मैंने नई दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था और पूरे क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिला था। जब भी आप लोगों ने मुझे बुलाया, आपकी जो भी जरूरतें थीं, हमने उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की। क्षेत्र के लोग जब भी मुझे बुलाएंगे, मैं जरूर आऊंगा। मेरी टीम आप सभी के संपर्क में लगातार रहती है। मेरे पीछे भी मेरी टीम ने क्षेत्र की जनता की जरूरतों को पूरी करने की हर कोशिश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story