करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार


नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य जिले के करोलबाग थाना पुलिस ने 39 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले को सुलझाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है जबकि दूसरा यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर के रूप में काम करता है। इसे दिल्ली पुलिस ने 200 किलोमीटर दूर बिजनौर से गिरफ्तार किया है। डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि उनके पास से 33.12 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने डिलीवरी बॉय के पास से रस्सी, जोमैटो का टेप, ग्लव्स और डैगर भी बरामद किया है। लूट की यह वारदात 30 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे के आसपास हुई थी। बदमाशों ने ज्वेलर्स के ऑफिस में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था।

इस मामले में एसीपी करोल बाग एके सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन तीन आरोपितों तक पहुंचने में कामयाब हुई। सबसे पहले पुलिस को मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और उसके आगे की छानबीन में पुलिस टीम जांच करती हुई आगे पहुंची और एक-एक करके सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।

आरोपित राजू सैनी पान बीड़ी का धंधा करता है। दीपेंद्र और दीपक इसका चचेरा भाई है जबकि कमल कुमार जोमैटो में डिलीवरी बॉय है। दीपेंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली कैंट में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है। दीपक कुमार दीपेंद्र का भाई है और पांचवां आरोपित दीपक कुमार चौहान बिजनौर का रहने वाला है। यह यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर के रूप में काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story