मंत्री कपिल मिश्रा ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, गिनाई सरकार की योजनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री कपिल मिश्रा ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, गिनाई सरकार की योजनाएं


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को करावल नगर के सोनिया विहार स्थित एमसीडब्ल्यू सेंटर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कपिल मिश्रा ने कहा कि इसी कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में एक पूरा अस्पताल भी शुरू करने की योजना है।

कपिल मिश्रा ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत सोनिया विहार में सीवर डालने का कार्य शुरू हो चुका है और अब सभापुर में भी सीवर का काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन, सीवर लाइन, पर्याप्त बिजली, हाईवे और मेट्रो के जरिये पूरे क्षेत्र का समग्र विकास कर लोगों का जीवन स्तर बनाने के संकल्प पर काम हो रहा है। जल्द ही मेट्रो सेवा भी शुरू होनी है। उन्होंने कहा कि करावल नगर वार्ड में जहां पहले सीवर डाला गया था लेकिन वह चालू नहीं किया गया, वहां अब उसका सर्वे शुरू कर दिया गया है और उसे भी जल्द चालू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुश्ता को डबल करने का सर्वे चल रहा है और कंसल्टेंट की रिपोर्ट जल्द आने वाली है। रिपोर्ट आने के बाद पुश्ता को डबल करने का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा और इसे इसी कार्यकाल में पूरा किया जाएगा।

कपिल मिश्रा ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में यमुना नदी में क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है, जिसकी शुरुआत सोनिया विहार से होगी। हाल ही में वो क्रूज के मुंबई में चल रहे कार्य का निरीक्षण भी करने गये थे। साथ ही, एक बड़ा पर्यटन केंद्र भी विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटन और स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है। बुजुर्गों की पेंशन से जुड़े फार्म भरवाए गए हैं और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10–12 वर्षों में क्षेत्र में आआपा की सरकार के दौरान कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। बुज़ुर्गों की पेंशन रोकी गई, पानी की लाइनें डालकर उन्हें चालू नहीं किया गया और सीवर का काम कहीं भी ज़मीन पर शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब आआपा के कई घोटाले सामने आ रहे हैं और वर्तमान सरकार उन सभी मामलों का पूरा हिसाब–किताब कर रही है।

मंत्री ने बताया कि दिल्ली में अब 3535 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं, इनमें करीब 1150 नई देवी बसें हैं, जो अब जगह-जगह दिखाई देने लगी हैं। चौहान पट्टी टर्मिनल से बसों की संख्या बढ़ाई गई है और सोनिया विहार, चौहान पट्टी, करावल नगर, भगत सिंह कॉलोनी और भजनपुरा से दिल्ली के अन्य हिस्सों तक नई बस सेवाएं शुरू की गई हैं। पुल और सड़कों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विकास को केवल कागजों और घोषणाओं तक सीमित नहीं रख रही बल्कि हर योजना को जमीन पर उतारने का काम कर रही है। आने वाले समय में इन सभी कार्यों के परिणाम साफ़ तौर पर दिखाई देंगे और दिल्ली एक विकसित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक राजधानी के रूप में सामने आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story