गोदामों में चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। रोहिणी जिले के कंझावला थाना पुलिस ने गोदामों में चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 32 कट्टे प्लास्टिक दाना और वारदात में इस्तेमाल की गई टाटा ऐस गाड़ी बरामद की है।

रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि सात मई को कंझावला थाना पुलिस को इलाके एक गोदाम में चोरी होने की शिकायत मिली। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाश गोदाम से 32 कट्टे प्लास्टिक दाना चुराया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने कैमरे में कैद हुए बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस टीम वारदात में इस्तेमाल वाहन के मालिक की पहचान करने में जुट गई। वाहन के जरिए पुलिस ने किराड़ी सुलेमान नगर निवासी समरुलहक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपराध में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उसके बाद पुलिस ने किराड़ी निवासी सौरभ, भारत नगर निवासी जितेन्द्र और कंझावला निवासी लल्लन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि समरुलहक ड्राइवर का काम करता है और गाड़ी का मालिक भी है। वहीं सौरभ और लल्लन मजदूरी और जितेन्द्र सेल्समैन का काम करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग इलाके में बंद गोदामों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story