दिल्ली में हुआ कलासृष्टि-2023 कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में हुआ कलासृष्टि-2023 कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन


दिल्ली में हुआ कलासृष्टि-2023 कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन


नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली सांस्कृतिक कला केंद्र के रूप में उभरते संस्कार भारती कला संकुल में 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कलासृष्टि-2023 कला और संस्कृति का एक अंतरराष्ट्रीय समूह शो का सफल आयोजन किया गया। इसमें पेंटिंग, मूर्तिकला, प्रिंट, फोटोग्राफी और विभिन्न शास्त्रीय और लोक नृत्यों और वाद्य संगीत के क्षेत्र में वरिष्ठ और उभरते कलाकारों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कलासृष्टि-2023 कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ललित कला अकादमी के उप सचिव डॉ. रहस कुमार मोहंती ने किया। कथक प्रतिपादक जोड़ी पद्मश्री नलिनी-कमलिनी, सम्मानीय अतिथि हुंडई मोटर इंडिया के महाप्रबंधक गिरीश पुथिगे और विशेष अतिथि सहित्य अकादमी के संपादक कवि कुमार अनुपम जैसे गण्यमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।

कलासृष्टि उभरते कलाकारों और जूनियर कलाकारों के लिए बनाया गया एक मंच है, जिसमें थीम, रंग और माध्यम की कोई सीमा नहीं है। यह एक ऐसा मंच है, जहां कल्पनाएं ऊंची उड़ान भर सकती हैं। प्रत्येक प्रतिभागी उतना ही कल्पनाशील हो सकता है, जितना वह बनना चाहता है। कलासृष्टि हममें से प्रत्येक के भीतर के कलाकार को पंख देने के लिए कलाकृति फाउंडेशन की एक पहल है। कला एक ऐसा माध्यम है, जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं को अभिव्यक्त और व्यथित कर सकता है।

कलाकार कीर्ति बी. सरकार और प्रशांत के. सरकार ने इस सफल आयोजन पर बताया कि कलाकृति फाउंडेशन के दोनों संस्थापक कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए 1999 से पूरे वर्ष इन कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न अन्य कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। वंचित बच्चों, बलात्कार पीड़ित महिलाओं, कचरा बीनने वालों को विभिन्न कौशल विकास के साथ विभिन्न प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story