हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस कॉलोनी में एक हेड कांस्टेबल ने देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान विकास चौधरी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हेडकांस्टेबल ने अपने फ्लैट में देसी कट्टे से अपने सिर में गोली मारी, जिससे उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक हेड कांस्टेबल डिप्रेशन में चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story