गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्‍त ने तैयारियां करने का दिया निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्‍त ने तैयारियां करने का दिया निर्देश


पलामू, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर गुरुवार काे समाहरणालय परिसर में उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय में इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि सुबह 9.05 बजे झंडोतोलन करेंगे। परेड और झांकियों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्हाेंने झांकियों को आकर्षक रूप देने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा

कि 26 जनवरी के दिन सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, सामाजिक, विकास सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस परेड में आईआरबी, जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी के टुकड़ी भाग लेंगे। उन्होंने पुलिस लाइन स्टेडियम में साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाउडस्पीकर पेयजल, लोगों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड सहित अन्य कार्यों की जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपते हुए सभी कार्य तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से शहर की विशेष साफ-सफाई की जायेगी। महापुरुषों की प्रतिमाओं की विशेष सफाई होगी। शहर पूर्ण रूप से स्वच्छ रहे, इसे सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया गया। पूरे जिले में मांस-मदिरा की बिक्री भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, समान्य शाखा प्रभारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

Share this story