आईपी विश्वविद्यालय पोचनपुर गांव में पुस्तकालय स्थापित करेगा

WhatsApp Channel Join Now
आईपी विश्वविद्यालय पोचनपुर गांव में पुस्तकालय स्थापित करेगा


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने बुधवार को पोचनपुर गांव के सामुदायिक केंद्र में एक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरिंदर सोलंकी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल और जीजीएसआईपीयू के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा था।

प्रतिनिधिमंडल ने पोचनपुर गांव के तीन सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं को विकसित करने और उनकी अवसंरचना को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया। ये स्कूल एसडीएमसी गर्ल्स प्राइमरी स्कूल, एसडीएमसी बॉयज प्राइमरी स्कूल और सरकारी को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। प्रोफेसर वर्मा ने कहा, “जीजीएसआईपीयू ने अपने आउटरीच कार्यक्रम के तहत दो गांवों, अंबरहाई और पोचनपुर को गोद लिया है, जिसका उद्देश्य गांव के निवासियों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।

आउटरीच कार्यक्रम में विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास जैसे कि एससी/एसटी चौपालों का जीर्णोद्धार, वर्षा जल संचयन को लागू करना, पार्क का सौंदर्यीकरण, साइनेज लगाना, खाद बनाने के गड्ढे, सौर प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सेवाओं के क्षेत्र में जागरूकता अभियान, मोबाइल डेंटल क्लीनिक, कानूनी सहायता केंद्र, खेल कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग, कौशल विकास, स्वच्छता अभियान, कंप्यूटर कौशल, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण कार्यक्रम, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण पहल, पोषण और कल्याण कार्यक्रम, बुजुर्गों की देखभाल और करियर परामर्श जैसी सेवाएं शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल में चौधरी कमल सिंह, चंदर भान, रमेश जैन, समानी सिंह और ऋषि राज शामिल थे। इस अवसर पर आईपीयू के कुलसचिव डॉ. कमल पाठक, भूपिंदर और प्रो. ए.के. सैनी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story