जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग


जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग


नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में तीन मंजिला जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व दमकल की करीब 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं | करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12.19 बजे सूचना मिली कि लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई है। सूचना के बाद दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है और दमकल की दो गाड़ियां काम कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story