आईजीएल ने 14 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश का चेक उपराज्यपाल को सौंपा
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शनिवार को 14 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
सोशल मीडिया एक्स पर उपराज्यपाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 14 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश चेक प्राप्त हुआ, जिसकी कुल राशि अब तक 161 करोड़ रुपये हो गई है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना आईजीएल के लगातार अच्छे काम और स्वच्छ, हरित और सुरक्षित ऊर्जा के प्रति आईजीएल की प्रतिबद्धता की सराहना की। इसके साथ ही पहल में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने आईजीएल अधिकारियों से मार्च 2024 तक दिल्ली के सभी चिह्नित ग्रामीण क्षेत्रों में पीएनजी कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।