सांसद बनने के बाद क्षेत्र में पटरी पर बैठकर जनता का काम करूंगा: खंडेलवाल

सांसद बनने के बाद क्षेत्र में पटरी पर बैठकर जनता का काम करूंगा: खंडेलवाल
WhatsApp Channel Join Now
सांसद बनने के बाद क्षेत्र में पटरी पर बैठकर जनता का काम करूंगा: खंडेलवाल


कहा-घर घर पहुंचेगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और कारोबारी नेता प्रवीन खंडेलवाल ने मंगलवार को चांदनी चौक लोकसभा संसदीय क्षेत्र में जन-संपर्क अभियान के दौरान एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वो पटरी पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। खंडेलवाल ने कहा कि वो किसी बंद कमरे में नहीं बैठेंगे। यह परंपरा उनको अपने परिवार से विरासत में मिली है।

प्रवीण खंडेलवाल ने अपने जन-संपर्क अभियान के दौरान राजधानी दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिर लाल मंदिर में जैन मुनि राष्ट्र संत परंपराचारी श्री 108 प्रज्ञासागर मुनिराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और जैन मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पूर्व खंडेलवाल ने भाजपा के चांदनी चौक ज़िला अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से कहा कि उनका जन्म चांदनी चौक में ही हुआ है। वह बाजार सीता राम- कूंचा पाती राम की गलियों में ही पले-बढ़े हैं। इसलिए क्षेत्र की जनता और उनकी जरूरतों एवं समस्याओं को भली-भांति जानते हैं और हर मुद्दे का हल करेंगे।

खंडेलवाल ने चांदनी-चौक की स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के उपरांत मैं कभी एक कमरे में नहीं बैठूंगा। मेरे ताऊजी सतीश चंद्र खंडेलवाल विधायक, उपमहापौर तथा पार्षद होकर लोगों से मिलने के लिए सीताराम बाजार में चबूतरे पर ही बैठा करते थे। उन्होंने कहा कि मैं भी उन्हीं की तरह बाजार में चबूतरे पर बैठूंगा, ताकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे आसानी से मुलाकात कर सके, जहां सभी विभाग के अधिकारी मौजूद होंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे और उनकी ज़िम्मेदारी तय होगी।

इससे पहले बल्लीमारान विधानसभा के रामनगर क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में खंडेलवाल का ज़ोरदार स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयघोष का नारा लगाया। इस मौके पर अपने संबोधन में खंडेलवाल ने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा का तेजी से विकास करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की गारंटी है।

उन्होंने उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के घर-घर में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह हम सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों में अपार समर्थन और अटूट विश्वास है। भाजपा का हर एक देवतुल्य कार्यकर्ता मोदी को मजबूती देने के लिए दिन-रात पूरी निष्ठा और समर्पण से जुटा हुआ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि चांदनी चौक की जनता कमल का फिर फूल खिलाएगी और भाजपा की प्रचंड जीत होगी। इसके साथ देश में अबकी बार 400 पार के साथ तीसरी बार मोदी की अगुवाई में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story