लाल बहादुर शास्त्री एवं हेडगेवार अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे- सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लगातार औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल एवं कड़कड़डूमा कोर्ट के निकट स्थित डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से बात की और हमेशा की तरह अस्पताल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने एवं उनके परिजनों ने साफ-सफाई के मामले में अपनी संतुष्टि प्रकट की। इसी प्रकार से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जब मरीज और उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर प्रश्न पूछे तो सभी मरीजों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर भी अपनी संतुष्टि जताई।
सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन से भी बात कर यह जानने की कोशिश की, कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई समस्याएं या कोई कमी तो नहीं आ रही है। भारद्वाज ने पर्चे की लाइन में लगे मरीजों से भी बात की और अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बात की, साथ ही साथ अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता को जानने के लिए अस्पताल प्रशासन से भी बात की, तत्पश्चात अस्पताल के दवाई विभाग में जाकर इस बात की जांच भी की, कि अस्पताल प्रशासन दवाइयां के संबंध में जो जानकारी दे रहा है वह सही है या नहीं।
अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी सही पाई गई। भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन को भी आश्वासन दिया कि यदि अस्पताल के संचालन में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो वह उनके सहयोग के लिए उनके साथ खड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।