हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात 

WhatsApp Channel Join Now
हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात 


हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात 


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने और भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। चुनाव में जीत के बाद दिल्ली दौरे पर आए हेमंत सोरेन अरविंद केजरीवाल के घर आए। दोनों नेताओं की यह मुलाकात आज शाम हुई। साथ केजरीवाल को रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया।

इससे पहले मनी लांड्रिंग के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन जब दोबारा मुख्यमंत्री बने थे, तब उसके बाद 13 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी। उस समय केजरीवाल जेल में थे। उनकी जमानत नहीं हुई थी। तब केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे थे। उस समय वहां सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे। मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन औऱ सुनीता केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story