लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया औचक निरीक्षण
नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डेंगू के मरीज के लिए उपचार व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने काे लगातार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं I इसी सिलसिले में आज स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का औचक निरीक्षण किया I
मंत्री सौरभ ने अस्पताल प्रशासन से डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली I अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि अन्य मरीजों को डेंगू फैलने का खतरा न हो I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में मंकी पॉक्स का केवल एक मरीज है, उस मरीज की स्थिति स्थिर है, किसी प्रकार की घबराने वाली बात नहीं है I
सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से बात की और हमेशा की तरह अस्पताल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानने की कोशिश कीI अस्पताल में भर्ती मरीजों ने एवं उनके परिजनों ने साफ-सफाई के मामले में अपनी संतुष्टि प्रकट की I इसी प्रकार से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जब मरीज और उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर प्रश्न पूछे तो सभी मरीजों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर भी अपनी संतुष्टि जताई I उन्हाेंने अस्पताल प्रशासन से भी बात कर यह जानने की कोशिश की कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई समस्याएं या कोई कमी तो नहीं आ रही हैI मंत्री भारद्वाज ने पर्चे की लाइन में लगे मरीजों से भी बात की, कुछ मरीजों ने पूरी दवाइयां नहीं मिलने की शिकायत की I
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मंकीपॉक्स का केवल एक ही केस अस्पताल में आया है और उस मरीज की हालत भी स्थिर है, घबराने की कोई बात नहीं है I इसी प्रकार से बुखार के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है, परंतु स्थिति नियंत्रण में है, किसी भी प्रकार से घबराने वाली कोई स्थिति अभी नहीं है I साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों को डेंगू का खतरा न हो। साथ ही साथ डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए सभी दवाइयां और सुविधाएं तैयार हैं I
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।