(अपडेट) तड़के तेज रफ्तार कार ने छीन ली दो जिंदगियां, एक युवक गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 4:20 बजे सिरी फोर्ट के पास अगस्त क्रांति मार्ग पर हुआ। पुलिस ने मौके से कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि अगस्त क्रांति मार्ग पर पंचशील फ्लाईओवर से एंड्रयूज गंज की ओर आ रही एक तेज रफ्तार सिट्रोएन कार ने एक टैक्सी को टक्कर मार दी। टैक्सी चालक बालबीर सक्सेना मार्ग की ओर दाहिने मोड़ पर मुड़ रहा था। दोनों वाहन अपनी-अपनी लेन में थे, लेकिन सिट्रोएन कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे के समय टैक्सी में तीन लोग सवार थे—एक चालक और दो यात्री। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें अज्ञात के रूप में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

बाद में मृतकों और घायल की पहचान की गई। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सुमित (20) के रूप में हुई। वह नेहरू नगर, लाजपत नगर में रहते है। जिसका इलाज एम्स में जारी है। हादसे में टैक्सी चालक गिरिजा कुमार भारद्वाज, निवासी खिचड़ीपुर, दिल्ली की मौत हो गई। वहीं दूसरे मृतक की पहचान रंजीत (30) के रूप में हुई। वह आदिवासी कैंप, नेहरू नगर में रहता था। जांच में सामने आया है कि गिरिजा शंकर पेशे से टैक्सी चालक था, जबकि रंजीत और सुमित शादी-विवाह समारोहों में ढोल बजाने का काम करते थे। दोनों ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर लौटने के लिए टैक्सी किराए पर ली थी, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने सिट्रोएन कार के चालक कृष्णांश कपूर (21) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story