चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण जिले के हौज खास थाना क्षेत्र के साउथ एक्सटेंशन में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत में चोरी के शक में 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि डी-20 साउथ एक्सटेंशन में एक निर्माणाधीन साइट की दीवार के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए। इसके बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुरमीत सिंह रात के समय कथित तौर पर निर्माणाधीन साइट में घुसा था। वहां मौजूद मजदूरों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। परिजनों का कहना है कि गुरमीत पिछले दो महीनों से नियमित रूप से काम कर रहा था और जिस निर्माणाधीन साइट में उसकी मौत हुई, उससे सटी इमारत में ही वह साफ-सफाई का काम करता था। परिवार का सवाल है कि अगर चोरी का शक था भी तो क्या किसी को पीट-पीटकर मार देना इंसाफ है।
गुरमीत के परिवार में उसकी मां और तीन भाई हैं। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार ने आरोपिताें के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपितों की पहचान सुल्तानपुर निवासी विक्रम, कटिहार (बिहार) निवासी जीतू , औरैया (बिहार) निवासी शिवम कुमार और फूल चंद के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार सभी आरोपित मजदूर है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मृतक व्यक्ति चोरी के इरादे से घर में घुसा था। घटना के वक्त सभी लोग सो रहे थे। चोरी का पता चलते ही वह जब उठे तो आरोपित भागने लगा। जिसे सभी ने मिलकर पकड़ लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

