बेबी केयर सेंटर में आग से 5 बच्चों को बचाने वाले बहादुरों को भाजपा ने किया सम्मानित

बेबी केयर सेंटर में आग से 5 बच्चों को बचाने वाले बहादुरों को भाजपा ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
बेबी केयर सेंटर में आग से 5 बच्चों को बचाने वाले बहादुरों को भाजपा ने किया सम्मानित


बेबी केयर सेंटर में आग से 5 बच्चों को बचाने वाले बहादुरों को भाजपा ने किया सम्मानित


नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर (न्यू बॉर्न बेबी हॉस्पिटल) में शनिवार को आग लग लगने के दौरान 5 नवजात बच्चों की जान बचाने वाले स्थानीय निवासियों को मंगलवार को भाजपा ने सम्मानित किया। शाहदरा ज़िला स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा एवं ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल ने इन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने इन बहादुर नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन लोगों की वजह से 5 नवजात बच्चों को उस भीषण आग से बचाया जा सका। अपनी जान पर खेलकर बच्चों का रेस्क्यू करने वालों में विनय नारंग ,अरुणिमा शर्मा, शशि, अंकित गोयल और मीनाक्षी खरबंदा सहित कई लोग शामिल थे।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिल्ली सरकार और नगर निगम के मुंह पर तमाचा हैं। इस घटना ने केजरीवाल सरकार के सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। ऐसी घटनाओं पर सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए, जिसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो जाती है। इस मौके पर शाहदरा ज़िला के अध्यक्ष संजय गोयल, भाजपा नेता यासिर जिलानी, दीपक गाबा व गीता एवं सुशील उपाध्याय उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story