जीटीबी एंक्लेव में युवती की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात सुंदर नगरी के एमआईजी फ्लैट्स के सर्विस रोड पर हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों का कहना है कि युवती को दो गोली लगी है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि युवती के जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story