कारोबारी के पीएसओ ने की चोरी, गिरफ्तार
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले कारोबारी के घर 1.25 करोड़ की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया। चोरी कारोबारी की रक्षा करने के लिए तैनात पीएसओ की है। ग्रेटर कैलाश पुलिस ने मामले से आरोपित विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 70 लाख कैश, 55 लाख के जेवरात और एक गाड़ी बरामद की गई है।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर कैलाश में रहने वाले कारोबारी ने 29 सितम्बर को अपने घर में बड़ी चोरी की वारदात के बारे में पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि वह 22 से 28 सितम्बर तक परिवार के साथ भारत से बाहर छुट्टियों पर गया था। इस दौरान उनके घर से लगभग 1.25 करोड़ कैश और ज्वैलरी चोरी कर लिए। सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, पवन पटेल, सहायक सब इंस्पेक्टर कमलेश की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से जांच की। जिसमें पता चला की आरोपियों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की है।
लेकिन कारोबारी के घर के पास लगे दूसरे सीसीटीवी में 25 सितम्बर की रात को 2 बजे एक शख्स बिजनेसमैन के घर की तरफ गाड़ी से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उस फुटेज को पीड़ित बिजनेसमैन को जैसे ही दिखाया, उसने अपने पीएसओ को पहचान लिया। फिर पुलिस ने उसकी जानकारी निकाली और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बागपत, यूपी स्थित उसके घर से 70 लाख रुपये और 55 लाख की ज्वैलरी बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह खुद लग्जरी लाइफ जीना चाहता था। इसलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।