बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 6 सितंबर (हि.स.)। गोविंदपुरी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे इलाके में दशहत फैल गई। घटना में आइसक्रीम विक्रेता को सिर में गोली लगी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना यह घटना गोविंदपुरी थाना इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गुरुवार रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच फायरिंग की। मौके पर मौजूद जोगिंदर ने बताया कि उसने फायरिंग के संबंध में पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। उसने आगे बताया कि बाइक पर दो लोग सवार होकर आए और आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर के फरार हो गए। इस दौरान विक्रेता के सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल वारदात के पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने बताया कि जांच में ही गोली चलाने की वजह का खुलासा हो पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story