जीएचएफएल ने नोएडा में खोला फिल्म निर्माण स्टूडियो
नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड (जीएचएफएल) ने अब नोएडा में अपना अत्याधुनिक पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो खोला है। इसका उद्घाटन कल किया गया। यह जानकारी जीएचएफएल की विज्ञप्ति में दी गई। जीएचएफएल कई दशक से फिल्म उद्योग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।
नोएडा स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर जीएचएफएल के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कपूर, महाप्रबंधक अर्जुन कपूर सूरी, मार्केटिंग हेड प्रवीण पिल्लई और रिवैम्प ब्रदर्स स्टूडियो के मालिक रितिक बत्रा उपस्थित रहे। धर्मेंद्र कपूर ने कहा कि कंपनी के साथ नौ दशक की विरासत है। नोएडा स्टूडियो दुनिया की नंबर 1 फुलू इन्टीग्रेटेड चीप टु फिल्म टेक्नोलोजी पर आधारित है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।