जल बोर्ड के टैंकर रैपिडो बाइक सवार को कुचला, मौत
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। शाहदरा जिला के गीता कालोनी इलाके में रविवार दोपहर दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने रैपिडो बाइक सवार को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जुबैर अली (26) के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक टैंकर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
क्राइम टीम और एफएसएल ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि सड़क पर पानी पड़ा होने की वजह से जुबैर की बाइक फिसल गई और वह पीछे आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे के समय जुबैर ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, लेकिन उससे भी जुबैर की जान नहीं बच सकी।
पहिया चढ़ने की वजह से जुबैर का हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसका सिर कुचल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की वजहों को पता लगाने का प्रयास कर रही है। आरोपी टैंकर चालक की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक जुबैर का परिवार यूपी के बागपत में रहता है। इसके परिवार में पिता अजमत अली, मां व चार भाई हैं। कुछ दिनों पूर्व वह दिल्ली में काम की तलाश में आया था। यहां आने के बाद उसने रैपिडो बाइक चलाना शुरू कर दिया था। रविवार दोपहर करीब 3.15 बजे वह गीता कालोनी मास्टर प्लान रोड से होकर कड़कड़ीमोड़ की ओर जा रहा था।
सड़क पर किसी वजह से पानी गिरा हुआ था। अचानक जुबैर की बाइक पानी पर फिसल गई। इस बीच पीछे से आ रहे दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर ने उसे कुचल दिया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक व टैंकर कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

