केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बदले की कार्रवाई का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बदले की कार्रवाई का आरोप


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर सोमवार को हुई ईडी की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं बल्कि आआपा और हमारे नेताओं को खत्म करने के लिए किया जा रहा है। हमने कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा निर्दाेष लोगों को जेल में डालने और बदले की कार्रवाई कर रही हैं।

सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जाहिर है, यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है। इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया। अब सोमवार को इन्होंने राज्यसभा सदस्य संदीप अरोड़ा के ऊपर रेड कर दी।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को आआपा और अरविंद केजरीवाल से इतनी नफरत है कि दिन-रात उनका एक ही मकसद है कि किसी तरह इस पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करो। उनके नेताओं को पकड़-पकड़ कर जेल में डालो।

वहीं, आआपा के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने अपने एक्स हैंडल पर ईडी की रेड छापेमारी की जानकारी साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा- मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मुझे इस तलाशी की वजह नहीं पता लेकिन मैं एजेंसियों का पूरा सहयोग करूंगा और उनके हर सवाल का जवाब दूंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story