(अपडेट) बंद कमरे में एसी गैस के रिसाव से चार की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। दक्षिणपुरी इलाके में एक कमरे के घर में जमीन पर सोए चार लोग संदेहास्पद हालात में बेहोश पाए गए। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान इमरान उर्फ सलमान (30), मोहसिन (20), कपिल (18) तथा हसीब (20) के रूप में हुई है। चारों युवक एसी मैकेनिक का काम करते थे। कमरे से पुलिस को एसी यूनिट तथा एसी गैस के सिलेंडर मिले हैं। चारों युवकों के शरीर अकड़े हुए पाए जाने से प्रारंभिक जांच में एसी गैस के रिसाव को हादसे की वजह बताया जा रहा है। माना जा रहा है गैस रिसाव से दम घुटने की वजह से चारों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

साउथ डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को जीशान नामक युवक ने फोन कर सूचना दी कि दक्षिणपुरी में किराए पर रहने वाला उसका ममेरा भाई फोन नहीं उठा रहा है। दरवाजा भी अंदर से बंद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया। प्रथम तल पर स्थित एक कमरे के घर में चार युवक बेहोशी हालत में जमीन पर मिले। उन्हें पहले अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया वहां से सफदरजंग अस्पताल व बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जांच के दौरान तीन युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हसीब नामक युवक की कुछ घंटों के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। सभी मृतक एसी मैकेनिक थे। हसीब तथा मोहसिन रिश्ते में ममेरे भाई थे। सभी युवक यूपी में बरेली के रहने वाले थे। उनके कमरे से पुलिस को एसी यूनिट तथा एसी गैस के सिलेंडर मिले हैं। मौके पर क्राइम व फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई है। युवकों के कमरे से मिले खाने तथा अन्य चीजों की भी जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु की असली वजह सामने आ पाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story