हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन नाबालिग समेत चार को पकड़ा
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन इलाके में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा है। युवक का शव बरापुला फ्लाईओवर के नीचे मिला था। पुलिस ने मृतक की कार, खून लगे कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि तीन दिसंबर की सुबह पीसीआर को कॉल मिली कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास बरापुला फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मृतक की पहचान कुलदीप उर्फ राम सिंह (27) के रूप में हुई। कुलदीप मूलत: जोरियाम गांव जिला अयोध्या (उप्र) के रहने वाले थे। उक्त ममले में हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले काे गंभीरता से लेते हुए जिले की स्पेशल स्टाफ, एसटीएफ, नार्कोटिक्स स्क्वाड और चौकी सराय काले खां की संयुक्त टीम काे लगाया गया। टीम ने आस-पास के 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान भोगल स्थित जैन मंदिर के पास बने एक शौचालय का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा। जिसमें मृतक के साथ झगड़ा करते चार संदिग्ध दिखे।
फुटेज व तकनीकी निगरानी के बाद आरोपिताें की पहचान हुई। इसके बाद मुख्य आरोपित इमरान उर्फ पानवाड़ी (19) व उसके तीन नाबालिग काे दबोचा गया। जांच में पता चला कि इमरान पहले भी झपटमारी व चोरी के तीन मामलों में शामिल रह चुका है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में आरोपिताें ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपितों ने बताया कि जन्मदिन मनाने के बाद चारों इंडिया गेट की ओर जा रहे थे। उसी दौरान भोगल के पास बने शौचालय के बाहर उनकी कार के साथ मृतक की कहासुनी हो गई। आरोपितों ने गुस्से और नशे में मृतक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसकी कार लेकर फरार हो गए।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

