पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भेजा है। उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी (आआपा) और दिल्ली सरकार का मंत्री पद भी छोड़ा था, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। कैलाश गहलोत नजफगढ़ क्षेत्र से विधायक थे।
उल्लेखनीय है कि कैलाश गहलोत ने आआपा से 17 नवंबर को इस्तीफा दिया था। इसके दूसरे दिन वह भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने 23 नवंबर को उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया था। कैलाश गहलोत के आआपा छोड़ने के बाद आआपा ने रघुविंदर शौकीन को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया, जो नांगलोई जाट विधानसभा सीट से विधायक हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।