पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिठ्ठी

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिठ्ठी


नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आआपा) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आआपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमले का जिक्र किया है।

उन्होंने चिठ्ठी में लिखा है कि ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसवालों को तुरंत सस्पेंड किया जाए। इसके साथ ही हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। केजरीवाल ने चुनाव आयोग से नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट इस चुनाव में सबसे हाईप्रोफाइल सीट है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story