जिम के बाहर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। बाहरी जिले के पश्चिम विहार इलाके में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रोहित खत्री के जिम के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने हवा में पांच से ज्यादा राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय जिम बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए गए हैं, जबकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है। पोस्ट में खुद को रंदीप मलिक और अनिल पंडित बताने वालों ने कहा है कि जिम संचालक से संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन फोन नहीं उठाने पर फायरिंग करवाई गई।

पोस्ट में खुली धमकी देते हुए कहा गया है कि अगली बार फोन नहीं उठाया गया तो जान से मार दिया जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिम संचालक को पहले कोई धमकी या फिरौती की मांग तो नहीं मिली थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story