झुग्गी में लगी आग, तीन झुलसे

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ स्थित मोतीलाल नेहरू कैंप की एक झुग्गी में शनिवार सुबह आग लग गयी। मामले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल की टीम को दी। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने 20 मिनट में आग पर काबू पाया। वहीं हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि घायल 45 वर्षीय तिलक राम अपने दो बेटों के साथ मोतीलाल नेहरू कैंप, ओल्ड जेएनयू कैंपस, किशनगढ़ इलाके में रहते है। शनिवार सुबह तिलक राम अपने बेटों के साथ अपनी झुग्गी में सो रहे थे। इसी दौरान उनकी झुग्गी में आग लग गई। झुग्गी में तेजी से आग फैली और तिलक राम और उनके दोनों बेटे 22 वर्षीय पंकज और 16 वर्षीय पीयूष झुलस गए। इधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को झुग्गी से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story