इनकम टैक्स ऑफिस में लगी आग
नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। आईटीओ स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की 10 गाड़िया मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी है। वहीं दमकल विभाग ने इनकम टैक्स ऑफिस की तीसरी मंजिल से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि आईटीओ स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आग लग गई है। खबर मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग के अनुसार, अभी उन्होंने बिल्डिंग से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।