दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में आंखों के अस्पताल में लगी आग
नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित आई-7 चौधरी आई केयर सेंटर अस्पताल में बुधवार सुबह आग लग गई। यह अस्पताल काफी बड़ा अस्पताल है। इसकी दो बिल्डिंग बनी हुई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार,बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि लाजपत नगर स्थित आई 7 अस्पताल में आग लग गई है। इस पर एक-एक करके दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह आग आई 7 अस्पताल के दूसरे भाग यानी बच्चों के केंद्र में लगी थी, जिसको अभी बुझा लिया गया है। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि अस्पताल के दूसरे हिस्सों में आग फैल गई थी। खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग कूलिंग करने का काम कर रहा था। अस्पताल में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।