नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता फैक्ट्री में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता फैक्ट्री में लगी आग


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र के जे-3079 में रविवार देर रात एक जूता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत हाेने की काेई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणाें की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के प्रवक्ता एके मलिक ने साेमवार काे बताया कि दमकल कंट्राेल रूम काे रात करीब 10:58 बजे सूचना मिली कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हरिश्चंद्र रोड के पास स्थित एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद शुरुआती तौर पर पांच गाड़ियाें काे मौके पर भेजा गया। वहीं जूता व प्लास्टिक ज्यादा हाेने के कारण आग तेजी से फैली। आग की गंभीरता को देखते हुए कुछ ही मिनटों में अतिरिक्त संसाधनों की मांग की गई। रात 11:05 बजे आग को मेक-4 (बड़ा) घोषित किया गया। जिसके बाद दमकल की 12 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग फैक्ट्री के अंदर लगी मशीनों, जूते के डिब्बों और तैयार जूतों में फैल गई थी। फैक्ट्री की इमारत बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिलों की थी। जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 150 वर्ग गज था। आग तेजी से फैलने के कारण भारी धुआं और लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 2:30 बजे आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और तैयार माल जलकर खाक हो गया। जिससे भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story