चार मंजिला फैक्टरी में लगी आग

चार मंजिला फैक्टरी में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
चार मंजिला फैक्टरी में लगी आग


चार मंजिला फैक्टरी में लगी आग


नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। शाहदरा इलाके में कपड़े की एक फैक्टरी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलने पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम जारी है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार मंगलवार सुबह 9.55 बजे सूचना मिली कि गली नंबर 06, जैन मंदिर वाली गली रघुवर पुरा स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिस फैक्टरी में आग लगी वह चार मंजिला बनी हुई है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story