शास्त्री नगर की चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, दो मासूम समेत चार की मौत

शास्त्री नगर की चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, दो मासूम समेत चार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
शास्त्री नगर की चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, दो मासूम समेत चार की मौत


नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे नौ लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो बच्चे सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान मनोज (30), पत्नी सुमन (28) जबकि राकेश नामक व्यक्ति की पांच वर्षीय व तीन वर्षीय दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शव गृह सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग व शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे शास्त्री नगर की गली नंबर 13 के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। उसके बाद ही दमकल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को भेजा गया।

आग चार मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी। आग से निकलने वाले धुएं ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

इधर, पुलिस व दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग में फंसे 9 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो बच्चे समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सबसे पहले बेसमेंट में खड़ी गाड़ियों में लगी थी और उसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story