बवाना के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

WhatsApp Channel Join Now
बवाना के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं


नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले दिल्ली के बवाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में सोमवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की करीब 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। एहतियात के तौर पर आसपास की कई फैक्टरियों को खाली करवा लिया गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। वहीं घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 7.56 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि बवाना डीएसआईडीसी एरिया के पास एक फैक्टरी में आग लग गई है। खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की करीब 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story