दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर दमकल विभाग ने कसी कमर

दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर दमकल विभाग ने कसी कमर
WhatsApp Channel Join Now


दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर दमकल विभाग ने कसी कमर


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में दीपावली पर पटाखा पूरी तरीके से प्रतिबंधित है, इसके बावजूद लोग चोरी छिपे पटाखे जलाते हैं। इससे न केवल प्रदूषण फैलता है बल्कि आग लगने की घटनाएं भी देखने को मिलती हैं। इसका उदाहरण पिछले साल देखने को मिला था, जब 201 जगहों पर आग लगने की सूचनाएं मिली थीं। उसके पहले 2021 में 152 जगह पर आग लगी थी।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दीपावली पर छह घंटे के पीक आवर में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह अलर्ट है। इसके लिए दिल्ली में 66 दमकल स्टेशनों के साथ कुल 92 जगह पर दमकल की छोटी बड़ी गाड़ियों की तैनाती रहेगी। उनमें 23 जगह पर दमकल की तैनाती होगी और तीन जगह पर मोटरसाइकिल वाली बैक-पैक गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिनमें फोम युक्त पानी होता है। इसके अलावा चार पहिया वाहन को भी कनॉट प्लेस सहित कई दमकल स्टेशनों पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही इस बार रोबोट व चैम्पियन योद्धा को तैनात किया गया है।

दीपावली पर ये होता है पीक ऑवरः

दीपावली को लेकर चिह्नित किए गए 26 जगहों पर दमकल टीम की तैनाती शाम पांच बजे से होगी। गर्ग ने बताया कि अमूमन शाम छह से लेकर देर रात 12 बजे तक दीपावली पर पीक आवर माना जाता है। इन छह घंटे में आग लगने की छोटी बड़ी लगातार कॉल मिलती रहती हैं। उम्मीद है कि इस बार आग लगने की कॉल, पिछले साल के मुकाबले काफी कम हो, क्योंकि पटाखे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

तीन हजार जवान की तैनातीः

दीपावली पर लगभग तीन हजार दमकल के जवान और 75 फायर ऑफिसर की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है, ताकि जरूरत के हिसाब से उन्हें मौके पर तुरंत भेजा जा सके। इनमें स्टेशन ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर, डिविजनल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर, चीफ फायर ऑफिसर से लेकर डायरेक्टर तक हैं।

यहां पर फायर टेंडर रहेंगे मौजूदः

जिन जगहों पर दमकल की गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, उनमें 12 टूटी चौक, तिलक नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाल कुआं चौक लाहौरी गेट, नांगलोई पुलिस स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, महरौली पुलिस स्टेशन, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, डीटीसी डिपो कतरन मार्केट मंगोलपुरी, गांधीनगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, डेरा गांव छतरपुर टिवोली गार्डन, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल रोहिणी, पेपर मार्केट गाज़ीपुर, यमुना विहार और राधा स्वामी सत्संग भाटी माइन्स शामिल हैं।

बैक पैक मोटर साइकिल की तैनातीः

जिन तीन जगहों पर बैक पैक मोटर साइकिल की तैनाती अलग से की गई है, उनमें साउथ ईस्ट दिल्ली का अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन, हरियाणा बॉर्डर के पास कापसहेड़ा और सेंट्रल दिल्ली का पहाड़गंज पुलिस स्टेशन शामिल है। यहां पर नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस और झांसी रानी रोड दमकल स्टेशन से गाड़ियों को भेजा जा रहा है। यहां आस-पास तंग गली में लगने वाली आग को कंट्रोल करने के लिए मोटर साइकिल की तैनाती की जा रही है।

चार पहिया वाहनों को रखा गया अलर्ट परः

इसके अलावा जहां बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच सकती हैं, वहां से सटे फायर स्टेशनों पर चार पहिया चैम्पियन योद्धा वाहनों की तैनाती की गई है। इनमें कनॉट प्लेस, सफदरजंग, शंकर रोड, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, नाईवालान और सीबीडी शाहदरा फायर स्टेशन प्रमुख हैं। इन स्टेशनों पर अलग से चार पहिया वाहन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story