रोशनारा रोड पर इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग

रोशनारा रोड पर इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
रोशनारा रोड पर इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशनारा रोड पर इलेक्ट्रिक की दुकान और गोदाम में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली करवाया। क्योंकि आसपास संकरी गलियों से लगे हुए मकान बने हैं। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटीं।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी। आग गोदाम और दुकान दोनों में लगी है। जहां पर होम अप्लायंस का सामान भरा हुआ था। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कूलिंग कर काम जारी है। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story