कालोनियों के हालात पर उपराज्यपाल का तंज, 'लाख सोने के फ्रेम में मढ़ दो! आईना झूठ बोलता ही नही!!'

कालोनियों के हालात पर उपराज्यपाल का तंज, 'लाख सोने के फ्रेम में मढ़ दो! आईना झूठ बोलता ही नही!!'
WhatsApp Channel Join Now
कालोनियों के हालात पर उपराज्यपाल का तंज, 'लाख सोने के फ्रेम में मढ़ दो! आईना झूठ बोलता ही नही!!'


नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल लगातार राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमकर वस्तु स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार को नसीहत दे रहे हैं। इसी क्रम में उपराज्यपाल ने ओखला का दौरा किया और मुख्यमंत्री पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया, ‘लाख सोने के फ्रेम में मढ़ दो! आईना झूठ बोलता ही नही!!’।

उपराज्यपाल दिल्ली की कालोनियों में व्याप्त अव्यवस्था से आहत अपनी भावना को सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं।

उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स हैंडल पर कहा, “अखबारों में देखा कि इनके विकास के लिए सरकार ने 5500 करोड़ खर्च किये हैं।.. अकर्मण्यता और संवेदनहीनता का इससे अधिक ज्वलंत उदाहरण नहीं मिल सकता।”

उप-राज्यपाल ने ओेखला क्षेत्र का दौरा किया। उप-राज्यपाल ने एक्स हैंडल पर समस्याओं से जुड़ी तस्वीरें साझा की। यह फोटो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर भी टैग करते हुए उपराज्यपाल ने कहा “आपसे अनुरोध है कि इस गंभीर विषय का संज्ञान लें। आपकी सुविधा के लिए तस्वीरें संलग्न कर रहा हूं”।

शनिवार को अपने एक्स हैंडल पोस्ट पर उप-राज्यपाल ने कहा, “दिल्ली के हर हिस्से से लगातार जनसुविधाओं के अभाव की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसी संदर्भ में कल गोलाकुआं तेहखण्ड स्थित जेजे क्लस्टर तथा संजय कॉलोनी, ओखला जाकर वहां से जमीनी हकीकत को देखा।

उपराज्यपाल ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “ यहां के हजारों लोग गंदे बदबूदार नालों, जर्जर हालत में पड़े घरों में, कचरे के ढेर, नालों से निकले गाद और बीमारियों के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं। यह शर्मनाक है कि देश की राजधानी में अपने नागरिकों की ऐसी दुर्दशा वर्षों से उपेक्षा की वजह से हो रही है।”

इसके साथ ही उप-राज्यपाल ने दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड (डुसुब), दिल्ली राज्य औद्योगिक व संरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को बस्ती की साफ सफाई और जरूरी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story