शिक्षा मंत्री ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सरस्वती विहार में किया औचक निरीक्षण

शिक्षा मंत्री ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सरस्वती विहार में किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा मंत्री ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सरस्वती विहार में किया औचक निरीक्षण


नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री आतिशी ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सरस्वती विहार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। स्कूल में साफ़-सफ़ाई का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है, अनुशासन के साथ टाइम-टेबल का भी अच्छे से पालन किया जा रहा है। सभी क्लासेज में शिक्षक है।

स्कूल में सीखने-सिखाने के लिए नए इनोवेटिव तरीक़े अपनाए जा रहे है। स्कूल में इतना सकारात्मक माहौल देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल प्रमुख और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि, औचक निरीक्षण में सामान्य रूप से स्कूल का संचालित होना इस बात का सबूत कि यहां अनुशासन और साफ़-सफ़ाई दिखावा न होकर दिनचर्या का हिस्सा है। ये केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति का परिणाम है कि, हमारे स्कूलों ने अपने लिए मिनिमम बेंचमार्क भी बहुत ऊंचा तय किया है।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री स्कूल के विभिन्न हिस्सों में गई। स्कूल में हर जगह साफ़-सफ़ाई का अच्छे से ध्यान रखा गया था। चाहे शौचालय हो, कॉरिडोर हो, ग्राउंड हो या क्लास रूम हर जगह सफ़ाई थी। स्कूल में अनुशासन का भी बहते ढंग से पालन हो रहा था।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री कंप्यूटर लैब पहुंची और वहां मौजूद छात्राओं के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और स्कूल प्रमुख को लाइब्रेरी में अधिक से अधिक बाल केन्द्रित किताबों को रखने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान सामाचार-अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story