चलती कार में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के द्वारका अंडरपास के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना सोमवार सुबह की है। कार में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण आईओसी लाइट से एनसीजी लाइट की ओर यातायात प्रभावित हो गया। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की। आग लगने की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग के मुताबिक, कार में आग लगने की सूचना सुबह 9:17 बजे कॉल के जरिए मिली थी। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story