अमेरिकी दोस्त के कहने पर लिखे थे खालिस्तान समर्थक नारे
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में माहौल खराब करने के लिए तिलक नगर में लिखे गए ‘राष्ट्र-विरोधी नारों’ के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। खालिस्तान समर्थक नारे आरोपित ने अपने एक अमेरिकी दोस्त के कहने पर लिखे थे।
द्वारका व वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की संयुक्त टीम ने उक्त मामले में आरोपित को विष्णु गार्डन से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान तिलक नगर निवासी जसविंदर उर्फ लकी (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से अपराध में प्रयुक्त एक कार, एक स्प्रे पेंट और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है कि उसने अपने दोस्त के कहने पर नारे लिखे थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर व द्वारका जिले के अंकित सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को सूचना मिली थी कि तिलक नगर स्थित 6 ब्लॉक एमसीडी पार्क के पास राष्ट्र-विरोधी नारे लिखे हुए है। सूचना मिलते ही तिलक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नारे मिटाए। पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए द्वारका व पश्चिमी जिले की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
पुलिस के करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस बीच 30 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित विष्णु गार्डन के पास आने वाला है। पुलिस ने सूचना को पुख्ता कर आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका एक मित्र अमेरिका में रहता है। वह उसके साथ स्कूल में पढ़ा था। कुछ समय पहले उसका उसके पास कॉल आया। उसने ही नारे लिखने की बात कही थी। आरोपित लकी ने मना किया। इसपर आरोपित ने उसे रुपये देने की बात कहीं थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।