कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से 11 अंतरराष्ट्रीय व 5 राष्ट्रीय उड़ानें विलंबित रहीं
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोहरे की वजह से शनिवार को दृश्यता काफी कम रही। इसके कारण आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर उड़ानों पर असर पड़ा। दिल्ली हवाईअड्डे की उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली के अनुसार 11 अंतरराष्ट्रीय व 5 राष्ट्रीय उड़ानें विलंबित रहीं।
सफर इंडिया वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार सुबह 8.07 बजे बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने पहले कहा था कि अगले तीन दिनों में पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।