विद्यार्थी खुद भी वोट डालें और 10 लोगों को वोट के लिए प्रेरित करें : प्रो. योगेश सिंह

विद्यार्थी खुद भी वोट डालें और 10 लोगों को वोट के लिए प्रेरित करें : प्रो. योगेश सिंह
WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थी खुद भी वोट डालें और 10 लोगों को वोट के लिए प्रेरित करें : प्रो. योगेश सिंह


विद्यार्थी खुद भी वोट डालें और 10 लोगों को वोट के लिए प्रेरित करें : प्रो. योगेश सिंह


नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी विद्यार्थी खुद भी वोट डालें और 10-10 लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। प्रो. योगेश सिंह डीयू में रन फॉर विकसित भारत को झंडी दिखाने से पहले बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

रन फॉर विकसित भारत में एनसीसी और एनएसएस सहित करीब 5 हजार विद्यार्थी, विभिन्न कॉलेजों से नोडल ऑफिसर और स्पोर्ट्स टीचरों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से शुरू होकर गेट नंबर 4 से होते हुए विश्वविद्यालय के खेल परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और फिल्म अभिनेता एवं डीयू के एआरएसडी कॉलेज के पूर्व छात्र राजकुमार राव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

कुलपति ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े और अच्छा बने। उसमें हम सबका अपना-अपना योगदान हो। उन्होंने विद्यार्थियों से खुद वोट डालने और 10-10 लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने का आह्वान करते हुए कहा कि आपके इस कार्य से लोकतन्त्र मजबूत होगा और अगले 25 साल में देश में बहुत कुछ अच्छा होगा।

कुलपति ने मंचासीन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे इन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है, आप सब भी अपनी ज़िंदगी में देश का नाम ऊंचा करने का प्रण लें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने में सभी बच्चे अपनी भूमिका खोजें।

इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पंकज अरोड़ा, खेल निदेशक डॉ अनिल कुमार कलकल, डीन कल्चर काउंसिल प्रो. रविंदर आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story