डॉक्टरों ने राजघाट तक किया पैदल मार्च
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों ने रविवार को स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी है। इसी के साथ सभी डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं। ये डॉक्टर सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पहले से चली अन्य मांगों को भी इसके साथ जोड़ा गया है। इन मांगों को लेकर रविवार सुबह डॉक्टरों ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से लेकर राजघाट तक पैदल मार्च किया।
मार्च कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेश्नल्स के खिलाफ लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इस संबंध में पुलिस में लगातार शिकायतें भी दी जा रही हैं, बावजूद इसके अभी तक इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था, बावजूद इसके जब सरकार की ओर से भी कोई पहल नहीं हुई। ऐसे अब दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने सड़क पर उतर कर हक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
डीएमए के बैनर तले सड़क पर उतरे डॉक्टरों ने अपने मांग पत्र में अस्पतालों के लिए हाउस टैक्स समायोजन और डॉक्टरों के लिए बेहतर कामकाजी परिस्थिति बनाने की मांग की। इसके अलावा मांग पत्र में कुछ और मांगों को भी रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।