प्रदूषण स्तर कम करने अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगी दिल्ली मेट्रो

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मौजूदा त्योहारी सीजन में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। साथ ही जनता से अपील की है कि त्योहारी सीजन के दौरान सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) के मुताबिक त्योहार के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली मेट्रो अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा। इसमें विशेष अवसरों और ग्रेप फेज-II और III लागू होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाई जाएगी। जब भी ग्रेप चरण-II लागू होगा, तब से डीएमआरसी सभी लाइनों पर हफ्ते के दिनों में 40 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा जब ग्रेप चरण III या उच्चतर लागू होने की नौबत आएगी तो 20 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। यानी सप्ताह के दिनों में कुल 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।

मेट्रो सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया- delhimetrorail.com पर जाएँ, DMRC Momentum Delhi Sarthi 2.0 ऐप डाउनलोड करें या 155370 पर दिल्ली मेट्रो हेल्पलाइन से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story